कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है जिसको जानकर हंसी आ ही जाती है। हाल ही में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी है। यह घटना एक श्मशान घाट की है। घटना के दौरान लोग गमगीन थे और मृतक की चिता की लपटें उनको मृतक की पिछली यादों का अहसास करा रही थी। दृश्य बड़ा ही दर्द भरा था। लोगों के मस्तिष्क में संसार से मोह भंग के विचार लगातार आ रहें थे।
ठीक उसी समय ही नागराज ने श्मशान भूमि के उस स्थान विशेष पर अपनी एंट्री मार डाली जहां पर दाह संस्कार की रस्म को पूरा किया जा रहा था। बस फिर क्या था नागराज को देखते ही सभी लोग पूर्णतः सांसारिक हो उठे और भाग पड़े। सभी के मस्तिष्क में चल रहें संसार से मोह भंग के विचार अब भंग हो चुके थे और सभी अपनी जान बचाने की भरपूर कोशिश में भागते नजर आ रहें थे।
image source:
इस तरह यहां पहुंचा सांप भी अब कभी इधर तो कभी उधर बेतहाशा दौड़ लगाने लगा। दूसरी ओर अपनी जान बचाने के चक्कर में लगें लोग यह सोचने को मजबूर हो गए कि आए तो थे दूसरे का अंतिम संस्कार कराने के लिए पर लगता है आज अपना यहीं ना हो जाए। कुल मिलाकर नाग ने श्मशान में लोगों को दूर खदेड़ दिया और कुछ समय बाद श्मशान खाली नजर आने लगा। आपको हम बता दें कि यह घटना है उत्तरखंड के देहरादून के लक्खीबाग शमशान घाट की।
श्मशान घाट के पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि दाह संस्कार के समय एक सांप कमरे में घुस आया जिसके बाद में लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद में बहुत मुश्किल से सांप को पकड़ा गया तथा बोतल में बंद किया गया। इस सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने सांप को दूर जंगल में छोड़ दिया। इस प्रकार से सांप की एंट्री मारने की यह घटना लोगों के लिए एक यादगार बन गई।