जब भी कोई दर्द में होता है या आंखें नम होती हैं तो हर किसी का दिल ‘मां’ को पुकारता है। कई बार आपने सोचा होगा कि हर स्थिति में हम मां को ही क्यों याद करते हैं? पिता से भी तो हम बराबर का ही प्यार करते हैं, फिर भी लबों पर मां का नाम ही रहता है। जब भी हम किसी परेशानी में होते हैं तो वो मां ही होती है जिसे उसका एहसास हो जाता है। वो हमारी छोटी से छोटी चीज का भी ख्याल रखती है।
वैसे तो हर कोई अपनी ख्वाहिश के लिए भगवान को पूजता है, उन्हें अपना सब कुछ मानता है, लेकिन मां का दर्जा उन से भी ऊंचा माना गाया है। कहा जाता है सिर्फ मां का प्यार ही अपने बच्चों के प्रति अनमोल, अटूट और नि:स्वार्थ होता है। मां अपने बच्चों के लिए जितना कुछ करती है उसका कर्ज हम 7 जन्म लेकर भी नहीं चुका सकते हैं, लेकिन फिर भी ‘वाह गजब’ के इस आर्टिकल के जरिए हम सभी मां को छोटी सी भेंट देने जा रहे हैं। आज हम उन सेलेब्रिटी मां का जिक्र करेंगे जो सिंगल मदर होकर अपने बच्चों की देखभाल और पालन पोषण कर रही हैं और इनमें से कुछ ने अपने बच्चों को सफल मुकाम पर भी पहुंचा दिया है।
सुष्मिता सेन- अभिनेत्री सुष्मिता सेन विश्व सुंदरी होने के साथ-साथ एक मां भी हैं। ये एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी खुद की शर्तों पर जी है। ये एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में दो लड़कियों को गोद लिया था। हालांकि सुष्मिता सेन का नाम कई जानी मानी हस्तियों के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी शादी के बंधन में बंधने का फैसला नहीं लिया।
Image Source :http://data1.ibtimes.co.in/
करिश्मा कपूर- करिश्मा कपूर फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। करिश्मा कपूर के पास एक बेटा और एक बेटी है जिनके साथ वो पूरी तरह खुश हैं। संजय कपूर से तलाक लेने पर करिश्मा काफी समय से खबरों में बनी हुई थीं, लेकिन अब वो अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। कई बार काफी लोग अपने बच्चों के खातिर शादी में दोबारा लौटने का फैसला लेते हैं, लेकिन करिश्मा एक आदर्श उदाहरण है जिन्होंने ये साबित कर दिया कि महिलाओं को व्यक्तिगत खुशी के लिए समझौते करने की जरूरत नहीं होती है।
Image Source :https://3.bp.blogspot.com/
श्वेता तिवारी- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक ऐसी छवि हैं जो छोटे पर्दे पर भी काफी चर्चित हैं। इसके अलावा वो छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस की विजेता रह चुकी हैं। इनका तलाक राजा चौधरी से हो चुका है। इस तलाक की लड़ाई ने बहुत बदसूरत रूप ले लिया था और सारा तमाशा कैमरे में कैद हुआ था। फिलहाल श्वेता तिवारी ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली है जिससे वो पूरी तरह से खुश हैं। उससे पहले उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी पलक का पालन पोषण किया। उन्होंने अपना और अपनी बेटी का गुजारा टीवी इंडस्ट्री में काम कर के चलाया। जो भी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं उनके लिए श्वेता एक प्रेरणा हैं।
Image Source :http://www.theindusparent.com/
नीना गुप्ता- इनकी प्रेरणादायक कहानी से ऐसा कौन है जो वाकिफ नहीं है। नीना गुप्ता छोटे-बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा और फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर हैं। सन् 1989 में उन्होंने प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड से बिना शादी के बंधन में बंधे बेटी मसाबा को जन्म दिया। नीना के लिए वो वक्त उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय रहा है, लेकिन उन्होंने हौंसला रखते हुए सिंगल मां को तौर पर अपनी बेटी को पढ़ाया लिखाया। आज उनकी बेटी एक मशहूर फैशन डिजाइनर मानी जाती हैं। हालांकि नीना गुप्ता ने 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेट विवेक मेहरा से शादी कर ली थी।
Image Source :http://www.theindusparent.com/
अमृता सिंह- बॉलीवुड की चमेली अमृता सिंह काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। इनकी शादी बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान से हुई थी, लेकिन शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई। फिलहाल अमृता अपने बेटे इब्राहिम और सारा की सिंगल मदर हैं। इन्होंने तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी ली और खुद के बल पर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को छोड़ दिया था, लेकिन कुछ ही समय पहले उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘टू स्टेट्स’ से वापसी की।