आज के समय में सोशल मीडिया अपनी बात को शेयर करने का सबसे बड़ा जरीया बन चुका है, जिसमें लोग अपनी अच्छी और बुरी फिलिंग्स को शेयर करते है, पर कुछ लोग ऐसे फोटो पोस्ट कर देते है जो बाद में उनकी परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन जाता है, इसी तरह की एक परेशानी मे मशहूर राइटर शोभा डे भी फंस गई है। इन्होंने समाज को आइना दिखाने के लिए एक मोटे पुलिसवाले की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, “ये है मुंबई का हाल जहां पर भारी पुलिस बंदोबस्त है।” फिर क्या था मध्य प्रदेश की पुलिस ने इस बात को आड़े हाथों ले लिया। इसके फोटो के लिए ट्वीट पर न सिर्फ यूजर्स ही भड़क गए बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस से लेकर मुंबई पुलिस भी इस बात के लिए शोभा को बुरा भला कहने से नहीं चुकी।
image source:
दरअसल यह मामला है मध्य प्रदेश का जहां पर नीमच के पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्ट में पदस्थ एक पुलिसवाले का भद्दा मजाक बनाया गया। शोभा डे ने पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की एक फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर काफी भद्दा मजाक किया है।
image source:
यहां हम बता दें कि जिस पुलिस वाले का फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है उसका नाम दौलतराम जोगावत है और वह पिछले 24 सालों से एक बीमारी से ग्रस्त है। 1993 में इनका गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद से इनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है, पर इन्होंने इसके बाद भी अपनी हर जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया है। जब उन्हें अपनी फोटो के बारें में पता चला तो वह काफी दुखी हुए।
बताया जाता है कि उन्होंने इस बात के लिए शोभा डे को जवाब देते हुए कहा कि “कोई अपनी खुशी से मोटा नहीं होता है। मैडमजी.. यदि आपके पास वजन कम करने का कोई उपचार हो तो मेरा वजन कम करा दो। बगैर जानकारी के किसी की फोटो को पोस्ट करके उसका मजाक उड़ाना ठीक नहीं है”।
वहीं जब इस मामले की जानकारी नीमच एसपी मनोज सिंह को लगी, तो उन्होंने इस पर निंदा जाहिर करते हुए बताया कि जोगावत को इतनी बड़ी बीमारी होने के बाद भी वह हर केस को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए पूरा करते हैं, इस पर भी उनके मोटापे पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।