17 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती को हम कैसे भूल सकते हैं। उनके अभिनय और खूबसूरती का हर कोई दिवाना था। दिव्या भारती ने अपने तीन साल के बॉलीवुड करियर में कम से कम 21 फिल्मों में काम किया और अपने अच्छे अभिनय के कारण फैंस की लाइन लगा दी।
Image Source:http://www.bollywoodpapa.com/
10 मई 1992 को दिव्या भारती ने साजिद नाडियावाला से शादी की और शादी के 11 महीने बाद ही उनकी मौत की खबर लोगों के सामने आई, लेकिन आज तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई। किसी का मानना है कि यह मर्डर था तो कोई कहता है यह सुसाइड है। दिव्या की मौत सबके लिए आज भी एक अनसुलझी पहेली है। आइए बताते हैं उस दिन क्या-क्या हुआ।
मौत की तारीख 5 अप्रैल 1993, घटना स्थल 5वीं मंजिल, तुलसी अपार्टमेंट, वर्सोवा अंधेरी, मुंबई-
1. मौत के दिन ही साइन करी थी फिल्म
मौत के दिन ही दिव्या ने अपने अपार्टमेंट में एक नई फिल्म साइन की थी। इस दिन वह चेन्नई से एक फिल्म खत्म करके ही लौटी थीं। अगले दिन उन्हें शूट के सिलसिले में हैदराबाद जाना था।
2. उनका फ्लैट रजिस्टर्ड नहीं था
यह बात काफी कम लोगों को पता है कि दिव्या रजिस्टर्ड फ्लैट में नहीं रहती थीं। वह फ्लैट उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था।
Image Source :http://4.bp.blogspot.com/
3. मौत से कुछ घंटे पहले
दिव्या ने अपने अपार्टमेंट में नीता और उनके हसबैंड को काम के सिलसिले में बुलाया। दोनों ही दस बजे उनके घर पहुंच गए थे। तीनों बात करते- करते शराब भी पी रहे थे। तब वहां उनकी मेड अमृता भी मौजूद थी। बातचीत करते-करते दिव्या खिड़की की तरफ चली गईं।
4. दिव्या की जिंदगी के आखिरी पल
दिव्या के घर की खिड़की में कोई ग्रिल नहीं लगी थी। खिड़की के नीचे पार्किंग एरिया था, लेकिन वहां उस दिन कोई गाड़ी खड़ी नहीं थी। कुछ देर के लिए दिव्या उस खिड़की पर बैठी रहीं और बैलेंस नहीं बनने पर वहां से सीधे नीचे पार्किंग एरिया में जा गिरीं।
Image Source :http://4.bp.blogspot.com/
5. मुंबई के कपूर हॉस्पिटल में तोड़ा दम
बिल्डिंग से पार्किंग में गिरने से दिव्या खून से लथपथ हो गई थीं। वहां से उन्हें मुंबई के कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।