बच्चों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक करेंगे शाहरुख खान

0
328

देश में यातायात नियमों का पालन करने में सबसे ज्यादा लापरवाही युवक ही बरतते हैं। दरअसल स्कूल जाने वाले युवा ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर भी सड़कों पर फर्राटे से वाहन दौड़ाते देखे जाते हैं। इन युवाओं को जागरुक करने के लिए अब किंग खान अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

shahrukh khan tv movie traffic safety campaignImage Source: http://www.hindustantimes.com/

देश के बच्चों को सड़क पर लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष प्रकार का कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार के ब्रांड ह्युंडाई मोटर्स की ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ (सीएसआर) पहल की घोषणा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सहभागिता से की गई है। इस सेफ मूव ट्रैफिक सेफ्टी कैंपेन में कंपनी ने शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस जागरूकता संदेश को चार चरणों में बांटा गया है। सुरक्षित कदम, हरित कदम, सुखद कदम और आसान कदम के चार चरण रखे गए हैं। सबसे पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से बच्चों को जागरूक किया जाएगा।

shahrukh khan tv movie traffic safety campaign2Image Source: http://static.punjabkesari.in/

इस संदेश को एनिमेशन श्रृखंला रोबो कार पोली नामक सीरीज से टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही इसे तमिल भाषा में भी प्रदर्शित किया जाएगा। मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता की सोसाइटियों के आरडब्लूए से भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल किंग खान के इस अभियान से जुड़ने के बाद अब इस जागरूकता अभियान की सफलता के लिए उम्मीद जताई जा रही है। इस अभियान से फायदा भी हम सभी को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here