एक फिल्म स्टार से डॉ. बनें शाहरुख खान को यूनाटेड किंगडम के स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग युनिवर्सिटी ने उनके परोपकारी काम करने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है। शाहरुख को ये सम्मान युनिवर्सिटी के कुलपति ने दिया। इस सम्मान को पाकर अपने चिर परिचित अंदाज से उन्होंने सभी से बातें की और भरपूर जानकारियां भी बटोरी। इसके साथ लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए उन्होंने ‘लूंगी डांस’ करके दर्शकों का मन मोह लिया।
जिस समय शाहरुख को इस उपाधी से सम्मानित किया जा रहा था उसमें उनके लेक्चर को सुनने के लिए कई यूनिवर्सिटी के करीब 400 छात्रों के अलावा साउथ एशियाई समुदाय के लोग भी शामिल थे। शाहरुख ने अपनी बात को रखते हुए बताया कि लाइफ एक हिन्दी फिल्म की तरह होती है। जिसमें समय के साथ सब कुछ बदलता है और उसका अंत भी अच्छा होता है। अगर ना हो तो वो अंत नहीं कहलाता। इसके बाद उन्होंने भाषण को ज्यादा ना बढ़ाते हुए लोगों का ध्यान मनोरंजन की तरफ खींचा और शुरू कर दिया लुंगी डांस। जिसमें सभी ने मस्ती भी की और उनके साथ डांस भी किया।
भारत आने के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं। आपको बता दें की 80 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके किंग खान शाहरुख ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर उर्जा उपलब्ध करवाई, मुंबई अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड बनवाया और सुनामी में तबाह हुए क्षेत्रों के लिए फंड इकट्ठा किया। ऐसे ही कई परोपकारी कामों के लिए ही उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है।