“सांप” विज्ञान के हिसाब से एक प्रकार का सरीसृप है और जीव वैज्ञानिक यह मानते हैं कि आज से लाखों साल पहले जो सांप इस धरती पर थे वे अपने पैरों से चलते थे जैसे की छिपकली यानि आज जीव वैज्ञानिक यह मानते हैं कि आदिकाल में सांप एक प्रकार से छिपकली की तरह ही था पर यदि हम वर्तमान जीवन पर ध्यान दें तो सांप तो बहुत से देखने को मिलते हैं परंतु कोई भी ऐसा सांप नहीं दिखाई देता जिसके पैर हों लेकिन हालही में एक ऐसी घटना घटी है जिसने सभी लोगों को चौंका दिया है। असल में एक गांव में एक ऐसा सांप दिखाई दिया है जिसके चार पैर थे, इस सांप का दिखाई देना उपरोक्त वैज्ञानिक दावे को सही ठहरता है। आइये जानते हैं घटना के बारे में।
यह घटना शफी छपरा गांव में घटी है जिसमें एक चार पैरों वाला सांप ग्रामीण लोगों ने देखा है। यह सांप इस गांव के ही निवासी श्रीनाथ गिरी के घर पर निकाला था। इस सांप के निकलने की खबर सारे गांव में आग की तरह फैल गई और गांव के बहुत से लोग श्रीनाथ गिरी के घर पर पहुंच गए, जिससे उनके घर पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस चार पैरों वाले सांप को जिसने भी देखा वह चकित रह गया पर कई लोग इस सांप को भगवान की कोई अवतारी शक्ति समझ कर पूजा करने लगें। जब यह सांप घर के सदस्यों ने पहली बार देखा था तो इसको मारने की कोशिश की थी पर जब उन लोगों ने इसके चार पैर देखें तो वे इसको देख कर रुक गए और जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को पता लगी तो वे लोग भी सांप को देखने के लिए श्रीनाथ गिरी के घर पर आ पहुंचे।