सऊदी अरब सरकार ने शनिवार को 47 लोगों को मृत्युदंड दिया। इनमें से कुछ लोगों को फांसी दी गई, जबकि कुछ को गोली मारी गई और कुछ लोगों के सिर भी कलम किये गए। जिन लोगों को मृत्युदंड मिला उनमें सऊदी अरब के शिया धर्मगुरु शेख अल निम्र(56) भी शामिल थे।
Image Source: http://www.haaretz.com/
शेख निम्र साल 2011 के सऊदी अरब सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के नेता रहे थे। सऊदी गृह मंत्रालय के मुताबिक जिन लोगों को मृत्युदंड मिला है वह शिया और सुन्नी कार्यकर्ता थे और वे अलकायदा के हमलों में शामिल थे।
सऊदी शिया धर्मगुरु की मृत्युदंड के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब के दूतावास में हमला किया। जिसके बाद सऊदी अरब ने ईरान से अपने सभी राजनयिक रिश्ते ख़त्म करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं सऊदी अरब की सरकार ने ईरानी दूतों को 48 घंटों के अंदर सऊदी अरब छोड़ने को कहा है।
Image Source: http://s1.ibtimes.com/
इस पूरी बात की जानकारी सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल-अल-जुबैर ने दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सऊदी अरब ‘ईरान के साथ राजनयिक रिश्ते खत्म कर रहा है।’ इसके अलावा विदेश मंत्री ने सभी ईरानी राजनयिक मिशन के सदस्यों को 48 घंटों के अंदर अपने देश लौटने को कहा है।