बॉम्बे हाईकोर्ट से आखिरकार सुपरस्टार सलमान खान को 13 साल बाद ईदी मिल गई है। एक ऐसी ईदी जिसको पाकर सलमान भी अपने आपको रोक नहीं पाए और कोर्ट रूम में ही फफक-फफक कर रोने लगे। आप सलमान के रोने का कुछ और मतलब निकालें उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि पिछले 13 सालों से सलमान के लिए सिरदर्द बने हिट एंड रन केस से उन्हें मुक्ति मिल गई है। यह शायद सलमान के लिए ईद के त्योहार से कम नहीं है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया है। यानि की अब सलमान खान जेल नहीं जाएंगे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी पक्ष सलमान के आरोपों में समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सका। हादसे के वक़्त सलमान खान गाड़ी चला रहे थे इसे लेकर पुलिस के पास भी कोई पुख्ता सबूत नहीं है। यानि कि हादसे के वक़्त सलमान खान नशे में थे पुलिस भी इसका सबूत पेश नहीं कर सकी। कोर्ट ने रविंद्र पाटिल की गवाही को भी मानने से इनकार कर दिया। जिससे सलमान खान के बरी होने के सारे रास्ते खुल गए।
Image Source: http://abpnews.abplive.in/
आपको बता दें कि मुंबई की एक निचली अदालत ने सलमान खान को हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पलट दिया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट पहुंचने के बाद सलमान को सामान्य स्थिति में ही देखा गया था, लेकिन फैसला आने के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान कोर्ट रूम में ही फफक-फफक कर रो पड़े। अरे भई 13 साल बाद इस केस से आखिरकार उन्हें राहत जो मिल गई। खुशी के आंसू तो आने ही थे।
बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सलमान हाईकोर्ट पहुंचे थे। इसके चंद मिनटों बाद ही अदालत ने उन्हें बरी करने का फैसला सुनाया। फैसला सुनने से पहले सलमान पूरी तरह से सहज नजर आ रहे थे। लेकिन, फैसला जैसे-जैसे पढ़ा जाने लगा सलमान भावुक होने लगे। अदालत के अंदर ही पहले उनकी आंखे लाल हुईं और आंसू आ गए। जब वे खुद को फफकने से रोक नहीं पाए तो दीवार की तरफ मुंह कर रोने लगे। वहां उनके कई परिजन भी मौजूद थे।
सलमान तो बरी हो गए हैं, लेकिन अगर उनकी रिहाई के बारे में देखा जाए तो इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके लाखों करोड़ो फैंस का है। जो सलमान के इस केस से बरी होने के लिए ना जाने कितनी दुआएं मांग रहे थे। आखिरकार 13 साल बाद उन लाखों करोड़ों फैंस की दुआओं का असर हुआ और सलमान सभी आरोपों से मुक्त हो गए है।