भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहन सहन के बारें में बात करें, तो वह दुनिया भर में अपनी एक अलग स्टाइल के साथ ड्रेसिंग सेंस के लिये जाने जाते है। जिसके लिये कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ों को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर जमकर हमले किए है, यहां तक कि 10 लाख के सूट की चर्चा सुनी भी गई थी। लेकिन इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है, और आम लोगों की जुबान पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तस्वीर की चर्चा है दरअसल यह तस्वीर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिसमें एक महिला उनका मेकअप करती नजर आ रही है चर्चा यह है कि नरेंद्र मोदी अपने मेकअप के लिए जिस मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया है जिसकी तनख्वाह 15,000,00 महीने है नरेंद्र मोदी सभा या यात्रा में जाने से पहले मेकअप लेते हैं।
पर क्या आप इस तस्वीर की सच्चाई के बारें में जानते है –
इस तस्वीर को देखने के बाद मन में उत्सुकता हुई कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है, इसको जानने के लिए जब सोशल मीडिया और न्यूज़ पोर्टल पर खंगाला तो जो हकीकत सामने आई हो यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की है जिसे लंदन में लगायी गई है जिसके लिए लंदन से कलाकारों की एक टीम आई थी उस टीम की एक महिला सदस्य स्टैचू को बनाने के लिए पीएम मोदी के चेहरे सहित शरीर के तमाम अंगों का मेजरमेंट लेकर मूर्ति बनाने की तैयारी में लगी थी यह महिला मेकअप आर्टिस्ट है जो उनको कुर्सी पर बैठा कर उनके बॉडी पार्ट्स का मेज़रमेंट ले रही थी। तस्वीर की हकीकत जानने के बाद यह बात क्लियर हुई कि पीएम मोदी ने किसी मेकअप आर्टिस्ट को हायर नहीं किया है