साजिद खान मना रहे अपना 44वां जन्मदिन

0
311

हिन्दी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्माता साजिद खान आज अपना 44वां जन्मदिन मान रहे हैं। साजिद का जन्म 23 नवंबर 1971 को मुंबई में हुआ था। साजिद ने 16 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वैसे साजिद को बचपन से ही खाना बनाने का काफी शौक था।

साजिद के पिता का नाम कामरान खान और मां का नाम मेनका ईरानी है। इनकी एक बहन भी हैं फराह खान, जो एक स्वयं एक सफल कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक हैं।

sajid KhanImage Source: http://www.india-forums.com/

साजिद ने अपने करियर की शुरूआत बतौर टीवी एक्टर ‘कहने में क्या हर्ज है’ से की। साजिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1998 में बतौर एक्टर की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से अपने निर्माता करियर की शुरूआत की। इसके बाद तो उन्होंने हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल-2, हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी कई फिल्में बनाई। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में कैमियों भी किया है, जिनमें हैप्पी न्यू ईयर, मैं हूं ना और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्में शामिल हैं।

सुनने में आया है कि साजिद के जन्मदिन की खुशी में उनके दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पार्टी दे रहे हैं। इस पार्टी के लिए बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स को इनवाइट किया गया है। इस विषय पर बात करते हुए साजिद ने कहा कि ‘मैं पार्टी एनिमल नहीं हूं, पर ये साल कुछ खास है।’

इस मौके पर साजिद को बधाई देने वालों की लिस्ट तो काफी लम्बी है पर उसमें सबसे खास नाम तीन खानों का है, जो शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here