चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आईं साइना नेहवाल

0
310

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के आस-पास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। बारिश के कारण यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और काफी क्षति पहुंची है। वहीं देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दो लाख रुपए की राशि बतौर मदद देने का ऐलान किया है।

दक्षिण भारत के इलाकों में इन दिनों भारी बारिश से पूरे क्षेत्र में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी भर गया है। इतना ही नहीं लगातार बारिश से तमिलनाडु और चेन्नई के आस-पास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं जा सकते और सार्वजनिक यातायात के साधन भी पूरी तरह से बाधित हो गए हैं। बाढ़ पीड़ितों के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दो लाख रुपयों की राशि मदद के तौर पर देने का फैसला लिया है। साइना नेहवाल से पहले तेलुगु ऐक्टर आल्लु अर्जुन और जूनियर एनटीआर महेश बाबू भी क्रमशः 25 लाख और 10 लाख रुपए देने का ऐलान कर चुके हैं।

saina nehwalImage Source: http://statfaking1.firstpost.in/

यह साल साइना नेहवाल के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। इस साल वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बनने के साथ-साथ साइना ने कई अहम टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में पदक भी जीते। फिलहाल साइना इन दिनों बेंगलुरु में कोच विमल कुमार के साथ तैयारी में जुटी हैं। वो अगले हफ्ते दुबई में होने वाले सुपर सीरीज फाइनल्स में हिस्सा लेने के लिए खेल की बारीकियां सही कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here