बीडब्ल्यूएफ में साइना और श्रीकांत खेलेंगे अपना अहम मुकाबला

0
352

दुबई में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ (BWF) में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन को हराकर इस सीरीज के फाइनल्स में जोरदार वापसी कर ली है। वहीं, दूसरी तरफ किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण उन पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Saina Nehwal1Image Source: http://i.ndtvimg.com/

जापान की नोजोमी ओकुहारा के साथ खेले गए पहले मैच में हार के बाद साइना ने गुरुवार को 1 घंटे और 15 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हराया। इससे पहले दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा था। अब अगले दौर में जाने की उनकी उम्मीद जापान के केंटो मोमोटा और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। गुंटूर के 22 साल के श्रीकांत आज अपने अंतिम लीग मैच में टिएन चेन से भिड़ेंगे और कल साइना अपने अंतिम लीग मैच में गत चैम्पियन ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी।

Srikanth KidambiImage Source: http://i0.wp.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here