रियो ओलंपिक में सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाने के विवाद को शांत करने के लिए अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को गुडविल एंबेसडर बनाया गया है। बीते दिनों सलमान खान को गुडविल एंबेसडर बनाने को लेकर कई खिलाड़ियों ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी। जिन पर ध्यान में देते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इस खेल का नया गुडविल एंबेसडर बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को पत्र लिखा था। जिस पर सचिन ने अपनी मंजूरी दे दी है।
रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर चुनने के लिए सबसे पहले सलमान खान का नाम आगे आया था, लेकिन सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाने पर देश के कई बड़े खिलाड़ियों ने विरोध दर्ज किया था। इस विरोध के चलते इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से सचिन तेंदुलकर को रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनने के लिए पत्र लिखा गया था। जिस का जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसडर बनने को तैयार हैं।
Image Source :http://ste.india.com/
गौरतलब है कि सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाने के फैसले पर बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश के खिलाड़ी अलग-अलग खेमों में बंटते नजर आ रहे थे। इसके लिए ओलंपिक संघ की ओर से सचिन के नाम को आगे लाया गया। अब सचिन की मंजूरी होने के बाद सचिन को इस खेल का गुडविल एंबेसडर बनाया है, जबकि ओलंपिक संघ की ओर से सलमान के बाद पिछले सप्ताह बीजिंग खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे अभिनव बिंद्रा को भी रियो ओलपिंक का गुडविल एंबेसडर बनाया गया है। ओलंपिक संघ ने सलमान को स्पॉन्सर लाने के लिए गुडविल एंबेसडर बनाया गया था। इसके बाद सलमान का विरोध होने पर सलमान के साथ ही अभिनव बिंद्रा और फिर अब सचिन को भी इस खेल से जोड़ दिया गया है।