क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में रखे 1 रुपए के नोट की कीमत दो लाख रुपए भी हो सकती है। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। इसका एक ताजा उदाहरण ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है, जहां पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपए का नोट 2 लाख रुपए में बेचा जा रहा है।
इस तरह के कई नोट आपके पास हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि इस बात पर आपने कभी गौर ही न किया हो, लेकिन अब से जब भी आप कोई नोट दुकानदार को दें तो उसका सीरियल नंबर देखना न भूलें। इस तरह के नोट किसी स्पेशल सिरीज, स्पेशल नंबर, मिस प्रिंट या किसी खास सिग्नेचर वाले हो सकते हैं।
बहुत मुश्किल से मिलने वाले सीरियल नंबर काफी डिमांडिंग होते हैं। वैसे 786 डिजिट का नंबर सबसे ज्यादा डिमांडिंग होता है। यह लकी नंबर 1 से लेकर 1000 रुपए तक किसी भी नोट पर हो सकता है। अब से आप जब भी किसी नोट को खर्च करने जाएं तो पहले उसका सीरियल नंबर चेक कर लें। Ebay की वेबसाइट के जरिए कोई भी शख्स इस बोली में हिस्सा ले सकता है। क्या पता एक कम कीमत वाला नोट भी आपको घर बैठे लखपति बना दे।