बी टाउन में एक्शन फिल्म मेकर के रूप में पहचाने जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी हमेशा से ही दर्शकों के लिए कुछ एक्शन और कॉमेडी लेकर आते हैं। इस बार वह अपनी फिल्म गोलमाल का एक और सीक्वल लेकर पेश हो रहे हैं। खबरों की मानें तो रोहित गोलमाल के चौथे सीक्वल की शूटिंग दिसंबर में शुरू करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि तुषार कपूर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर की है। खबर यह भी है कि इस फिल्म के लिए अजय देवगन और तुषार कपूर ने हामी भर कर फिल्म साइन कर दी है।
 Image Source: http://cdn.bollywoodmdb.com/
Image Source: http://cdn.bollywoodmdb.com/
इस फिल्म की शूटिंग रोहित की अन्य फिल्मों की तरह रामोजी फिल्मसिटी और गोवा में ही की जाएगी। फिलहाल इन दिनों रोहित फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में व्यस्त हैं। इसी के साथ जल्द फिल्म के बाकी के स्टार कास्ट भी तय किए जाएंगे।
अजय देवगन अपनी फिल्म बादशाहों और शिवाय की शूटिंग खत्म कर गोलमाल के चौथे सीक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगे। अजय को इस फिल्म में कास्ट करने से यह बात तो पक्की हो गई कि अजय और रोहित के बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं चल रहा है।

