बाइक एक ऐसा वाहन है जिसका नाम सुनते ही किसी भी व्यक्ति के मन में तेज गति से चलने वाले वाहन की तस्वीर स्वयं ही बन जाती है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक के बारे में। इस बाइक का आविष्कार हालही में किया गया है। इस बाइक की स्पीड इतनी तेज है कि आप जमीन पर ही आकाश में उड़ने वाले रॉकेट का आनंद ले सकते हैं दरअसल इस बाइक को यदि आप रॉकेट बाइक कहें तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इस बाइक में रॉकेट के भी 2 इंजन लगाए गए हैं जो की इसकी स्पीड को बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं, आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में। इस बाइक का निर्माण अमेरिका के टाह प्रांत में स्थित आईकोनिक बोनविले फर्म में किया गया है। यह बाइक अब तक की दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक है। इसकी टेस्ट ड्राइव में इसकी स्पीड को 605.116 किलोमीटर प्रतिघंटा मापा गया है। गाई मार्टिन, जो की मशहूर बाइक रेसर हैं ने इस बाइक की टेस्ट ड्राइव ली।
Image Source:
क्या खास है इस बाइक में –
दुनिया की इस सबसे तेज बाइक में केवलर मशीन लगी है और इसके साथ ही में 2 मेथेनॉल पॉवर वाले रॉकेट इंजन लगे हुए हैं। इसकी एक खास बात यह भी है कि इस बाइक को एक रॉकेट की तरह ही डिजाइन किया गया है और इस बाइक को “ट्रिम्फ स्ट्रीम लाइनर” नाम दिया गया है। यह अब तक दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक है, अब देखना यह है की इसका इस्तेमाल रेसिंग गेम में किया जायेगा या सामान्य तौर पर इसको सभी लोग चला सकेंगे।