500 व 1000 के नए नोट जारी करेगा RBI

-

देश में बढ़ती जाली नोटों की संख्या और उनकी पहचान में आने वाली समस्याओं को लेकर आरबीआई एक नया कदम उठाने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक  ने जल्द ही 500 और 1000 रुपए के नए नोट जारी करने का ऐलान किया है, जिनमें नंबर वाली पट्टी पर अंग्रेजी का ‘एल’ अक्षर होगा। इन पर मुद्रण का वर्ष 2015 लिखा होगा और आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे।

rupees 1000Image Source: http://3.bp.blogspot.com/

साथ ही इन पर सामने की तरफ पहचान के निशान ज्यादा उभरे होंगे। लिखे गए नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार भी बड़ा होगा।

rupees 500Image Source: http://2.bp.blogspot.com/

यह नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 में जारी किए जाएंगे। देखने में अन्य मानकों एवं डिजाइन में सीरीज के पहले जारी समान मूल्य के नोटों जैसे ही होंगे। आरबीआई ने वैसे यह भी साफ कर दिया है कि इन नोटों के जारी होने के बाद भी 500 तथा 1000 रुपए के पुराने नोट पूरी तरह वैध होंगे।

rupees 1000 & 500Image Source: http://s1.dmcdn.net/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments