अभी भी जिंदा है रावण

-

चौकिए मत। यह बात पुराणों में मौजूद त्रेता युगीन राम व रावण की नहीं। यह बात आज समाज में मौजूद रावण की है। हमारी दुनिया में आज भी रावण जिंदा है, बल्कि आज तो उनकी तादाद भी बढ़ चुकी है। हर गली मोहल्ला और हर घर में रावण मौजूद है। इन रावणों के पास अपने जुर्म से बचने के लिए ढेरों विकल्प भी मौजूद हैं। वैसे तो हमने दशहरे पर रावण का दहन कर दिया है, परन्तु क्या हम अपने आस-पास और खुद अपने भीतर बैठे रावण को मार पाए हैं। यह सवाल त्रेता युग से लेकर आज भी विद्यमान है। इस सवाल का जवाब हर किसी को ढूंढना है या इन रावणों को मारने के लिए दोबारा से राम को जन्म लेना पड़ेगा।

त्रेता युग के आततायी रावण को मारने के लिए भगवान राम ने जन्म लिया था। वहीं द्वापर युग में कृष्ण ने जन्म लिया, लेकिन आज हर घर में मौजूद रावण से बचाव का कोई विकल्प मौजूद नहीं हैं। पूरी दुनिया में आज रावण के कृत्यों से लोग परेशान हैं। भारत में ही कई ऐसे अपराध सामने आए हैं जिनसे लगता है कि क्या रावण मर चुका है। दस सिर वाले रावण को भले ही राम ने मार दिया हो, लेकिन आज हर व्यक्ति रावण ही है।

भले ही उसके दिखाई देने वाले दस सिर न हो लेकिन सभी के पास दस दिशाओं में दौड़ने वाला दिमाग जरूर मौजूद है और यह दिमाग अच्छे से ज्यादा बुरी बातों की ओर तेजी से रूख करता है। त्रेता के रावण के पतन का कारण सीता माता के प्रति उनका अमानवीय व्यवहार था, लेकिन आज समाज में नारियों के प्रति गलत सोच रखने वाले कई रावण मौजूद है जो नारियों के अलावा मासूमों और निचलें तबको पर जुर्म करने की कोई कसर नहीं छोड़ते। पिछले दिनों समाज मे आने वाली निर्भया, दादरी कांड व बच्चों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार की खबरे इस बात का गवाह हैं कि अब हमें अपने अंदर बैठे रावण को खत्म करना होगा। जिसके लिए इन रावणों को लगाम कसने के लिए दोबारा राम को अवतार लेने की जरूरत नहीं है। बस हमें ही अपने अंदर से रावण की जगह राम को उजागर करना होगा। उनकी अच्छाइयों को भले ही आत्मसात करने में समय लगे पर समाज को स्वच्छ बनाने के लिए यह जरूरी भी है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments