भारतीय मूल के रामकुमार रमन बने सबसे कम उम्र के CA

0
603

भारतीय मूल के दुबई में रह रहे 18 साल के रामकुमार रमन दुनिया के सबसे कम उम्र के CA बन गए हैं। CA यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स पास करना कितन कठिना होता है ये शायद सभी जानते हैं। लेकिन राम ने इस मुश्किल को आसानी से पास कर लिया है। जी हां सिर्फ तीन सालों में राम ने CA का एग्जाम क्लीयर कर लिया है। रमन को खाड़ी के देश में अकाउंटिंग बॉडी ACCA (Association of Chartered Certified Accountants) से अधिमान्यता मिल गई है।

Raman

वैसे तो विद्यार्थी CA का कोर्स 18 साल के होने के बाद ही शुरु करते हैं। लेकिन राम ने तो इस परीक्षा को 18 साल की उम्र में ही पास कर लिया है और ऐसा करके वो दुनिया के सबसे कम उम्र वाले CA बन चुके हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि राम पहले अटेंम्प्ट में ही सभी 14 पेपर्स में पास हुए हैं।

आपको बता दें रामकुमार रमन मुल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं। उनकी फैमिली भी चार्टर्ड एकाउंटेंट की फैमिली है। राम ने सितंबर 2012 से CA की कोचिंग और एग्जाम देने शुरू किए थे और जून 2015 में इसका फाइनल एग्जाम दिया। शुरुआत में वह अकाउंट और फाइनेंस में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज के लिए ACCA करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वे इतनी तेजी से इस कठिन परीक्षा के सभी पेपर्स क्लीयर कर लेंगे। राम को इस अचीवमेंट के लिए हमारी ओर से ढेरों शुभकानाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here