मंगलवार तक बारिश की बौछार एनसीआरवासियों को भिगो सकती हैं। अगर आपने अपना छाता पैक कर लिया है, तो अब फिर उसे निकालकर अपने साथ रखलें। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार तक आपको बारिश की बाछारें भिगा सकती हैं। विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो 20 अक्टूबर तक दिल्ली सहित दिल्ली के आस पास के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
Image Source: http://extrawall.net/
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान के आधार पर बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर जम्मू और कश्मीर की ओर रूख कर रहा है। जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ रूख करेगा। वहीं इनके प्रभावों से अक्टूबर के अंत तक औसत से अधिक बने हुए न्यूनतम और अधिकतम तापमान अपने औसत स्तर पर आ सकेंगे।