2016 में होने जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन श्रीराम और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी को ऑस्ट्रेलियाई टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप अगले वर्ष भारत की धरती पर खेला जाएगा।
जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 19 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर सकती है। इतना ही नहीं, यह भी पता चला है कि इस बार मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी।\
Image Source: http://www.currentaffairsonline.in/
सुनने में आ रहा है कि घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमएस धोनी ही करेंगे। बीसीसीआई से पता चला है कि टीम इंडिया 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी, जो 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चल सकते हैं। सूत्रों से पता चला है कि वनडे मैच पर्थ, ब्रिस्बेन, मेलबर्न, कैनेबरा, सिडनी में खेले जाएंगे जबकि टी-20 मैच एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।