देश के इस राज्य में चोर अब लोगों के धन को नहीं बल्कि नेताओं की भैसों को चुरा रहें हैं और पुलिस भी अब चोरों को नहीं बल्कि “भैंस चोरों” को पकड़ने में व्यस्त है। जी हां, एक और जहां उत्तर प्रदेश में अपराध का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं यूपी प्रशासन अपने सिर पर आई एक और समस्या से भारी परेशान है। यह समस्या है नेताओं की भैंसे। आप शायद यह सोच रहें होंगे की नेताओं की भैंसे आखिर किस प्रकार से पुलिस प्रशासन की समस्या बन सकती है, तो आपको बता दें कि वर्तमान में नेताओं के घर से उनकी भैंसे लगातार चोरी हो रहीं है और इस वजह से अब पुलिस को “भैंस चोरों” पर भी नजर रखनी पड़ रही है। कुल मिलाकर अब यूपी पुलिस प्रशासन को सामान्य अपराधी और भैंस चोर दोनों पर मेहनत करनी पड़ रही हैं।
बीजेपी विधायक की भैंस चोरी –
image source:
हाल ही में बीजेपी विधायक की 2 भैंसे चोरी हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सामने आई है। आपको बता दें कि यहां के शहरी विधायक सुरेश राही का अपना कृषि फार्म है। इस कृषि फार्म से उनकी 2 भैंस चोरी हो गई। सुबह जब उनको कृषि फार्म के गॉर्ड ने खबर दी तो सुरेश राही ने पुलिस स्टेशन जाकर इसकी रिपोर्ट लिखवाई। इन दोनों भैंसों की कीमत 1 लाख बताई जा रही है।
Sitapur: Police begin investigation after two buffaloes of BJP Hargaon MLA Suresh Rahi went missing.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2017
सपा नेता आजम खान की भैंसें चोरी –
image source:
एक अन्य घटना के तहत आपको बता दें कि 2014 में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की भैंसे चोरी होने का मामला सामने आया था। उत्तर प्रदेश की राजनीति में यह मामला काफी सरगर्मी के साथ उठा था और कई मीडिया चैनल्स की ब्रेकिंग न्यूज़ भी बना था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को करीब 5 माह बाद में सफलता मिली और आजम खां की भैंस बरामद की गई। इस मामले में सालिम इख्तियार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जो जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का ही निवासी था। इस प्रकार से देखा जाए तो भैंस चोर यूपी पुलिस का सिरदर्द बन चुके हैं क्योंकि नेताओं की भैंसे चोरी होने के मामले में पुलिस को काफी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करनी पड़ रही है।