यहां पुलिस ट्रेनिंग के दौरान जवान खाते हैं कच्चा मीट

0
252

यह अपने देश के हिसाब से काफी है क्योंकि अपने देश मे पुलिस को देश की अस्मिता से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए पुलिस का कोई भी जवान इस प्रकार का कोई काम नहीं करता है जिसे देश के ऊपर या पुलिस पर किसी प्रकार का कोई दाग लगे पर यह भी सच है पुलिस ट्रेनिंग मे जवानों को खुद शिकार करके शिकार किए गए जीवों का कच्चा मीट खाना पड़ता है ओर ये सब अपने यहां नहीं होता है ये होता है चीन मे। चीन के निंगशिया प्रांत मे पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान जवानों को बहुत गंदी स्थिति से गुजरना पड़ता है। हालही में पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे जवानों ने डेविल वीक में हिस्सा लिया था, जो की ट्रेनिंग का ही एक पार्ट होता है। इस ट्रेनिंग मे जवानों को कच्चा मीट खाने पर विवश किया गया। इस ट्रेनिंग से गुजरे बहुत से जवानों का कहना था कि यह ट्रेनिंग एक नर्क के समान थी। ऐसा कहा जाता है कि यह ट्रेनिंग जवानों में लीडरशिप स्किल डेवलप करने को सिखाई जाती है।

forces-trainees-forced-to-munch-on-raw-meat1Image Source:

एक अन्य रिपोर्ट में भी डेविल वीक नाम की इस ट्रेनिंग को नर्क से गुजरने जैसा ही बताया है, जानकारी के लिए बता दे की डेविल वीक नामक इस ट्रेनिंग मे जवानों को नेचर से लड़ने और विपरीत परिस्थितियों में अपने को सुरक्षित रखने के तौर तरीके सिखाए जाते हैं। यह बहुत कठिन ट्रेनिंग होती है, आमतौर पर यह ट्रेनिंग चीन के हेलेन माउंटेन पर होती है और इस दौरान प्रत्येक जबान को अपने लिए स्वंय ही शिकार करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here