यह अपने देश के हिसाब से काफी है क्योंकि अपने देश मे पुलिस को देश की अस्मिता से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए पुलिस का कोई भी जवान इस प्रकार का कोई काम नहीं करता है जिसे देश के ऊपर या पुलिस पर किसी प्रकार का कोई दाग लगे पर यह भी सच है पुलिस ट्रेनिंग मे जवानों को खुद शिकार करके शिकार किए गए जीवों का कच्चा मीट खाना पड़ता है ओर ये सब अपने यहां नहीं होता है ये होता है चीन मे। चीन के निंगशिया प्रांत मे पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान जवानों को बहुत गंदी स्थिति से गुजरना पड़ता है। हालही में पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे जवानों ने डेविल वीक में हिस्सा लिया था, जो की ट्रेनिंग का ही एक पार्ट होता है। इस ट्रेनिंग मे जवानों को कच्चा मीट खाने पर विवश किया गया। इस ट्रेनिंग से गुजरे बहुत से जवानों का कहना था कि यह ट्रेनिंग एक नर्क के समान थी। ऐसा कहा जाता है कि यह ट्रेनिंग जवानों में लीडरशिप स्किल डेवलप करने को सिखाई जाती है।
Image Source:
एक अन्य रिपोर्ट में भी डेविल वीक नाम की इस ट्रेनिंग को नर्क से गुजरने जैसा ही बताया है, जानकारी के लिए बता दे की डेविल वीक नामक इस ट्रेनिंग मे जवानों को नेचर से लड़ने और विपरीत परिस्थितियों में अपने को सुरक्षित रखने के तौर तरीके सिखाए जाते हैं। यह बहुत कठिन ट्रेनिंग होती है, आमतौर पर यह ट्रेनिंग चीन के हेलेन माउंटेन पर होती है और इस दौरान प्रत्येक जबान को अपने लिए स्वंय ही शिकार करना पड़ता है।