हालही में पशुप्रेम का एक नया उद्धरण देखने को मिला है जिसमें एक कुतिया की मौत के बाद न सिर्फ उसका पोस्टमार्टम कराया गया, बल्कि उसको मारने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई। जी हां, यह घटना न सिर्फ पशुप्रेम की है, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए भी एक सीख है जो की सिर्फ अपने मानसिक उन्माद को शांत करने के लिए किसी भी जीव-जंतु की हत्या कर देते हैं। आइए जानते हैं इन पूरी घटना को।
Image Source:
यह घटना कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से जुड़ी है। इस गांव के ग्रामप्रधान पुत्तन मिश्रा का जीव-जंतुओं से एक अलग ही लगाव है। इनके परिवार में इनके पुत्र मुकेश तथा पत्नी गुड्डी मिश्र रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 23 दिसंबर 2016 की है। इस दिन गांव के ही विष्णु शुक्ला तथा विनय शुक्ला नशें में गाड़ी चला कर आ रहें थे, इनको देखकर ग्राम प्रधान पुत्तन मिश्रा की कुतिया भौंक उठी। इस पर इन दोनों ने अपनी गाड़ी रोक ली और फिर तेजी से अपनी गाड़ी को इस कुतिया पर चढ़ा दिया। जिसके बाद में कुतिया की मौत उसी समय हो गई। यह घटना पुत्तन सिंह के ही सामने उस समय हुई थी, जब वह अपने फार्म हाउस से घर लौट रहें थे, कुतिया की मौत के बाद पुत्तन सिंह ने उसका पोस्टमार्टम डॉ. अनिल जायसवाल से कराया और इसके बाद में दोनों ही अपराधियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई। अपनी कुतिया के शव को अपने घर के बाहर बने खेत में गड्ढा बना कर उसमें दफना दिया और उसकी समाधी बनवा दी गई फिलहाल दोनों ही अपराधी गांव से गायब है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।