ब्रिटेन दौरे में प्रधानमंत्री ने किए 6 महत्वपूर्ण समझौते

0
341

गुरुवार को लंदन में हुए तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच नौ अरब पौंड के सौदों में छह महत्वपूर्ण समझौतो को भी शामिल किया है।

1. इंटेलिजेंट एनर्जी ने भारत के 27,400 टेलिकॉम टॉवर को स्वच्छ ऊर्जा मुहया कराने के लिए 1.2 अरब पौंड के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

2. यस बैंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

3. वोडाफोन भारत में 1.3 अरब पौंड का निवेश करेगा। तकि वह अपने नेटवर्क को उन्नत बनाने और उसके विस्तार में, पुणे एवं हैदराबाद में नये तकनीक केंद्र बनाने, नये डेटा केंद्र बनाने तथा नये पेमेंट बैंक बनाने में काम कर सके।

4. किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल्स फाउंडेशन ट्रस्ट और इंडो-यूके हेल्थकेयर चंडीगढ़ में एक अस्पताल की स्थापना करेगा। यह भारत में बनने वाले 11 इंडो-यूके हॉस्पिटल्य का पहला अस्पताल होगा। जो समय के साथ आगे चल कर एक अरब पौंड का हो जाएगा।

5. इंडिया बुल्स ब्रिटिश स्टार्ट-अप बैंक ओकनार्थ में 6.6 करोड़ पौंड का निवेश करेगी।

6. अगले पांच वर्षों में भारत में तीन गीगावाट्र्ज की सौर ऊर्जा के डिजाइन और उसके प्रबंधन में लाइट सोर्स दो अरब पौंड का निवेश करेगी, जिससे भारत और ब्रिटेन में 300-300 लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here