मैडम तुसाद म्यूजयिम में लगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम से बना पुतला अब पूरी तरह से तैयार करके खड़ा कर दिया गया है। अपनी ही बनी इस मोम की प्रतिमा को देखने के लिए प्रधानमंत्री खुद ही म्यूजयिम पहुंचे। जिसे देख मोदी जी ने उन कलाकारों की सराहना की। जिन्होंने इस पुतले को बनाने के लिये 4 महिनों की कड़ी मेहनत कर इस पुतलें को एक नई जान दी। इस पुतले को बनाने में आने वाली लागत करीब 18 लाख डॉलर यानी 12 करोड़ रुपए की आंकी गई हैं।
लंदन, सिंगापुर, हांग कांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजयिम में प्रधानमंत्री मोदी का पुतले को देखने के लिये लगा दिया गया हैं। जहां पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हो रहे है। जहां एक और कड़ी मेहनत के बाद इस पुतले को बनाकर तैयार किया गया है वहीं दूसरी ओर सोशल मिडिया पर लोगों के बीच अलग-अलग चर्चाएं भी सुनने को मिल रही है। यहां तक कि लोगों ने इसका मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस पुतले के साथ फोटो खींचाकर फेसबुक के पेज पर पोस्ट करते हुये लिखा है कि “अपनी जनता के सेवक के तौर पर मुझे अपने मोम के पुतले से मुलाकात करने को मौका मिला है।“ इस मोम के पुतले में मोदी क्रीम कलर के कुर्ते के साथ जैकेट पहने हुये हैं और नमस्ते की मुद्रा खड़े हुये है। जिसे देख लोगों ने कई कमेंट्स किये।
Image Source :http://static.punjabkesari.in/
सोशल मीडिया पर दिये जाने वाले कमेंट्स कुछ अच्छे तो कुछ मजाक का रूप ले रहे है। जो इस प्रकार है
इस पुतले के देखकर मोदी के लिये टिप्पणी करते हुये लिखा है कि मोदी जी अपने मोम के पुतले को देखकर मैडम तुसाद वालों से नाराज हो गए और बोले इसकी हाइट मुझसे ज्यादा कैसे है, ये सुनकर मैडम तुसाद वालों ने कहा, सर के लिए हील वाले जूते लाओ…
* वही दूसरे यूजर ने फेसबुक पर कमेंट्स किया कि -मोदी जी आप अपने करोड़ों के सूट में बढ़िया लगते हो, आपके पुतले को भी वही सूट पहनाना चाहिए था और मैडम तुसाद ही क्यों, भारत के हर शहर में आपका पुतला होना चाहिए।
* किसी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि अब तो दो-दो मोदी हो गए हैं, ऐसे में एक भारत में रहेंगे और दूसरे वाले आराम से विदेशी दौरों पर जाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
* वही केजरीवाल और मोदी के बीच होने वाली दूरियों पर कटाक्ष करते हुये लिखा- अरविंद केजरीवाल का मोम का पुतला जब मैडम तुसाद पहुंचेगा तो मोदी जी के पुतले को देखकर ग़ुस्से से पिघल जाएगा। तब केजरीवाल जी, नरेंद्र मोदी पर अपने पिघलने का आरोप लगा देंगे।
* नीता लिखती हैं, ये भारत के लिए गौरव की बात है कि हमारे पीएम का पुतला अब इस अंतर्राष्ट्रीय म्यूजयिम की शान बढ़ाएगा।