पीएम मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

0
390

आजाद भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इंदिरा गांधी को भारत की लौह महिला के रूप में याद किया जाता है। उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा शांति निकेतन, बैडमिंटन स्कूल और ऑक्सफोर्ड में प्राप्त की। लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गईं। इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

इंदिरा गाधी ने वर्ष 1974 में परमाणु परीक्षण को मंजूरी देकर देश को परमाणु शक्ति प्रदान की। उन्होंने 1966 से 1977 तक तथा 1980 से 1984 तक देश की बागडोर सफलतापूर्वक नेतृत्व के साथ संभाली। वर्ष 1981 में अमृतसर के सिख मंदिर पर ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने से क्रोधित उनके सिख गार्ड ने 31 अक्टूबर 1984 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने अपने राजनैतिक जीवन में कई बड़े फैसले लिए, जिनमें से कुछ बहुत सफल हुए और कुछ का बहुत विरोध हुआ। इतने विरोध के बावजूद भी वह अपने कामों के प्रति अडिग रहीं और सफलता पूवर्क काम करती रहीं।

Indira gandiImage Source: http://khoobsurati.com/

आज एक तरफ इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है तो दूसरी ओर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है, जिन्हें पूरा देश एकता दिवस के रूप में मनाता है। सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर पीएम मोदी ने राजपथ पर झंडा दिखाकर एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) की शुरूआत की।
दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शक्ति स्थल पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। वहीं, हमारे देश के पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here