वर्तमान समय में लोग इंटरनेट का ज्यादा यूज करने लगे हैं। इसे देखते हुए गेमिंग की दुनिया में भी काफी बूम आया हुआ है। अधिकतर लोग अपने पीसी या मोबाइल में गेम खेलना चाहते हैं। हालांकि इस प्रकार की बहुत सी साइट्स हैं जहां आप गेम खेल सकते हो पर अधिकतर साइट्स से गेम को डाउनलोड कर ही खेल जा सकता है। इसमें डेटा भी खर्च होता है, लेकिन अब हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जहां आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। केवल आपके स्मार्टफोन या कम्प्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके लिए कुछ वेबसाइट्स आपको बिल्कुल फ्री गेम प्लेइंग सर्विस उपलब्ध करवाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बेहतरीन वेबसाइट्स के बारे में–
1- गेम्सजेम्स
www.gamesgames.com भी ऐसी ही एक ऑनलाइन गेम वेबसाइट है जिस पर आप रेसिंग, स्पोर्ट्स, एडवेंचर तथा वार से रिलेटेड गेम्स खेल सकते हैं। इनमें से अधिकतर फ्री उपलब्ध हैं। ये एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको लगभग हर कैटेगरी का गेम मिलेगा।
Image Source: http://www.hdwallpapers.in/
2- जपक
अगर आपको रेसिंग गेम्स का शौक है तो www.zapak.com एक अच्छी साइट है। इसके अलावा आप यहां बिना अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड किए गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए Zapak एक बेहतरीन वेबसाइट साबित होती है। इस साइट पर आपको दर्जनों रेसिंग गेम्स खेलने के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।
Image Source: http://play-free-online-games.com/
3- डेलीगेम्स
डेलीगेम्स विश्व की एकमात्र ऐसी वेबसाइट हो सकती है जिस पर रोजाना दर्जनों गेम्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। एक अनुमान के अनुसार www.dailygames.com पर लगभग 10,000 से भी ज्यादा गेम्स फ्री ऑनलाइन खेलने के लिए मौजूद हैं।
Image Source: https://sickr.files.wordpress.com
4- एंग्रीबर्ड गेम्स
अगर आप एंड्रॉयड गेम्स के बहुचर्चित गेम एंग्रीबर्डस खेलना चाहते हैं तो www.angrybirdsgames.com आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस वेबसाइट पर यह गेम ऑनलाइन खेलने के लिए बिल्कुल फ्री उपलब्ध हैं।
Image Source: http://www.nittyzworld.com/
5- शौकवेव
इसी तरह की एक और वेबसाइट www.shockwave.com भी ऑनलाइन फ्री गेम्स खेलने के लिए आपको अत्यन्त आकर्षक गेम्स उपलब्ध करवाती है। यहां मौजूद सभी गेम्स पूर्णतया फ्री हैं। आवश्यकता केवल इस बात की है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन हाईस्पीड होना चाहिए ताकि आप खेल का पूरा रोमांच अनुभव कर सकें।