विमान में सवार यात्रियों की पूरी कमान पायलट के ऊपर निर्भर करती है, जो अपनी काबिलियत के दम पर विमान में बैठे यात्रियों को उनके पड़ाव तक पहुंचाने का काम बड़ी ही सावधानियों के साथ करता है। वहीं, जब किसी एक यात्री की किसी मजबूरी के चलते विमान को समय से पहले उतारने की बात आ जाये तो यह उनके नियम के विरुद्ध माना जाता है, पर हाल ही में इतिहाद एयरवेज के एक पायलट को ऐसा करना पड़ा। इस पायलट का एक घटना के दौरान नियम तोड़ना गलती माने जाने के साथ ही मानवता की मिसाल भी बनी और लोगों के दिलों को छू गयी।
यह घटना उस समय की है जब एक विमान इंग्लैंड के मैंचेस्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था। तभी विमान के क्रू मेंबर ने पायलट को एक जोड़े की इच्छा के बारे में अवगत कराया जो अपने पोते के मरने से पहले उसे आखिरी बार देखने की इच्छा जाहिर कर रहा था। बताया जाता है कि यह दंपत्ति अबु धाबी से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे और तभी इन्हें अपने पोते की काफी गंभीर हालत के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसे अंतिम बार देखने की इच्छा पायलट के सामने जाहिर की। जिस पर पायलट बिना कोई देर किये विमान को वापस बोर्डिंग गेट की ओर ले गया। इसके बाद उनके लिये कार की भी व्यवस्था की गई जिससे वो अपने पोते को देखने के लिये जल्द से जल्द पहुंच सके।
इस जोड़े के पोते ने बीते 31 मार्च को आखिरी सांस ली। वहीं उनकी इच्छा पूरी करने के लिये इस कपल ने फ्लाइट से जुड़े सभी लोगों के कामों की सरहाना करते हुये उनका शुक्रिया किया, क्योंकि पायलट द्वारा किया गया यह काम नियमों का उल्लंघन था पर मानवता के नाते उसने यह कदम उठाया।