बिना हाथ व ब्रश का इस्तेमाल किए बन जाएंगी तस्वीरें

0
363

अब वह दिन दूर नहीं जब एक से बढ़कर एक आकर्षक पेंटिंग सिर्फ आपकी आंखों के इशारे से बन जाएंगी। जी हां, यह बात बिल्कुल सही है। जाने माने फोटोग्राफर व पेंटर ग्राहम फिंक ने एक ऐसी तकनीकि खोज निकाली है जिसकी मदद से बिना हाथ व ब्रश का इस्तेमाल किए बेहतरीन पेंटिंग्स बड़ी आसानी से बनाई जा सकती हैं।

Graham fink1Image Source: http://thecreatorsproject-images.vice.com/

फिंक ने चीन की टोबी टेक्नोलॉजी के साथ मिल कर यह नई खोज की है। इसमें एक ऐसा आई ट्रैकर तैयार किया गया है जो सिर्फ आंखों के इशारों को समझ कर ही पेंटिंग बना देगा। आपको जिस तरह की और जैसी पेंटिंग बनानी है उस तरह से अपनी आंखों को मूव करते जाएं, बस तस्वीरें तैयार हो जाएंगी। यह टेक्नोलॉजी इन्फ्रा रेड लाइट से काम करती है। जब यह लाइट आंखों पर पड़ती है तो इसका रिफ्लेक्शन कैमरे में मल्टी एल्गोरिथम द्वारा रिकॉर्ड कर लिया जाता है और फिर इसे स्क्रीन पर ट्रांसफर कर देते हैं।

ग्राहम का कहना है कि वह इस नई खोज को साकार करने के लिए काफी उत्साहित थे। इसमें वक्त काफी लगा, लेकिन आखिरकार अच्छी सफलता हासिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here