यह मामला नॉर्बे का है जहां पर एक शख्स ने टायलेट की टंकी में सिर्फ इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि उनके एक मित्र का फोन उसमें गिर गया था। छलांग लगाने वाले इस व्यक्ति का नाम कैटो बेंट्सन लार्सन है, इनका कहना है कि वो अपनी ही मर्जी से टॉयलेट की टंकी में गए थे पर टंकी सीधे नाले से नहीं जुड़ी हुई थी, जिसके कारण उनको कई प्रकार से तकलीफ हुई। बेंट्सन एक 20 साल के युवक हैं जो की इस टंकी में अपने दोस्त का मोबाइल निकालने के लिए काफी अंदर तक पंहुच गए थे और वहां पर करीब 1 घंटे तक फंसे रहें इस वजह से बेंट्सन हालत भी काफी ख़राब हो गई।
Image Source:
बेंट्सन का कहना है कि “मैं पूरी तरह से घबरा गया था क्योंकि वह जगह बहुत संकरी थी।” वो आगे कहते हैं कि “यह बहुत घिनौना था, मेरे लिए यह सबसे बुरा अनुभव है। उस टंकी में कई तरह के कीड़े मकौड़े भी थे।”, बेंट्सन के मित्र का फोन टॉयलेट सीट के अंदर चला गया था इस वजह से वह चिल्लाने लगा और जल्दबाजी में बेंट्सन उस टायलेट टंकी में छलांग लगा कर घुस गए पर टंकी अंदर से संकरी थी, इसलिए बेंट्सन वहां पर करीब 1 घंटे तक फंसे रहें।
Image Source:
अपने बारे में बेंटसन कहते हैं कि “मैं इतना दुबला तो था कि टंकी के अंदर चला गया, लेकिन इतना नहीं कि वापस बाहर भी निकल जाता।” बेंट्सन को टायलेट सीट के बाहर लाने के लिए वहां के राहतकर्मियों को टायलेट सीट को ही तोड़ना पड़ा और उसके बाद ही बेंट्सन बाहर आ पाए। वर्तमान में बेंट्सन एक अस्पताल में भर्ती हैं पर इतना सब होने के बाद भी उनके दोस्त का मोबाइल फोन बाहर लाया नहीं जा सका।