यह व्यक्ति रोज कमाता है 29 करोड़ रूपए, जानें कैसे

-

32 करोड़ इतनी बड़ी कीमत है की शायद एक व्यक्ति जीवन भर मेहनत करे तो भी नहीं कमा सकता है पर हम आज आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवा रहें हैं जो की सिर्फ 32 साल का है और वह रोज 29 करोड़ रूपए कमाता है। आप सोच रहें हैं होंगे की इतनी कम उम्र का यह व्यक्ति आखिर किस प्रकार से 29 करोड़ रूपए रोज़ कमा लेता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें की हम बात कर रहें है मार्क जुकरबर्ग की जो की फेसबुक नामक सोशल साइट के फाउंडर है। मार्क जुकरबर्ग वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े अमर आदमी बिल गेट्स से भी आगे पहुंच गए हैं, एक साइट के सर्वे के अनुसार मार्क की रोज की इनकम बिलगेट्स से भी 6 करोड़ रूपए ज्यादा है, मार्क दिनभर में औसतन 29 करोड़ रूपए कमाते हैं। एक रिसर्च बताती है जब से मार्क ने इस क्षेत्र में कदम रख है तब से आज तक उन्होंने रोज़ 44 लाख डॉलर यानि 29 करोड़ रूपए की कमाई प्रत्येक दिन की है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मार्क की कमाई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स से भी ज्यादा है। आइये अब आपको बताते हैं की फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार कोन कोन हैं टॉप 5 में शामिल व्यक्ति।

1- मार्क जुकरबर्ग –

facebook-image-3_14634826Image Source :http://i2.dainikbhaskar.com/

मार्क, फेसबुक नमक सोशल साइट के को-फाउंडर तथा सीईओ हैं। इनकी उम्र 32 साल की है और प्रतिदिन की कमाई 29 करोड़ रूपए की है। मार्क जुकरबर्ग ने 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था – सवाल यह नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या जानना चाहते हैं, बल्कि सवाल यह है कि लोग अपने बारे में क्या बताना चाहते हैं।’ फेसबुक बहुत ही प्रसिद्ध है और इसके चलते ही मार्क 23 साल की उम्र में 2007 में ही अरबपति बन गए थे।

2- बिल गेट्स –

forbes-list-image_1463482Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

बिल गेट्स की उम्र 60 साल है, ये माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है। इनकी प्रति दिन की कमाई करीब 23 करोड़ रूपए है।

3- जेफ बेजोस-

amazon-ceo_1463482778Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

इनकी उम्र 60 साल है और ये अमेजन कंपनी के फाउंडर हैं। इनकी प्रतिदिन की कमाई करीब 22 करोड़ रूपए है।

4- अमैनिको ऑर्टिगा जारा-

man-made-money-image--2_1Image Source :http://i4.dainikbhaskar.com/

इनकी उम्र 80 साल है, ये एक फैशन बिजनेसमैन हैं और इनकी प्रतिदिन की कमाई करीब 16 करोड़ रूपए है।

5- सर्जे ब्रिन-

man-made-money-image--3_1Image Source :http://i5.dainikbhaskar.com/

ये गूगल के को-फाउंडर हैं और इनकी उम्र 42 साल है। इनकी प्रतिदिन की कमाई 12 करोड़ रूपए है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments