अनोखा श्मशान – इस श्मशान में चिंताओं पर स्थित हैं मंदिर, लोग शुभ कार्य के लिए करते हैं पूजा

-

अक्सर आम लोगो द्वारा श्मशान भूमि को शुभ नहीं माना जाता हैं पर आज हम जिस स्थान के बारे में आपको बता रहें हैं वह भी एक श्मशान भूमि ही हैं पर वहां लगभग प्रतिदिन शुभ कार्य होते हैं और यहां कई मंदिर भी स्थित हैं। जी हां, इस स्थान की खासियत हैं कि इस श्मशान में लोग अपने किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले यहां जरूर आते हैं।

मान्यता हैं कि इस स्थान पर विवाह करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता हैं इसलिए इस श्मशान में लोग विवाह करने के उद्देश्य से भी आते हैं। कुल मिला कर इस श्मशान में लगभग हर दिन कोई न कोई मांगलिक कार्य होता ही रहता हैं।

people worship for their good fortune at this strange temple built on gravesimage source:

आपको हम बता दें कि यह श्मशान “राज परिवार का श्मशान” कहलाता हैं। यह स्थान बिहार के दरभंगा में स्थित हैं। आपको इस श्मशान की हर चिता पर एक दीपक जलता मिलेगा लेकिन किसी गम के लिए नहीं बल्कि जीवन की ख़ुशी के लिए।

बता दें कि इस श्मशान में 4 राजाओं तथा एक रानी की चिता स्थित हैं और उनकी चितायों पर मंदिर बनाए गए हैं। इन सभी मंदिरों के पीछे एक बड़ा इतिहास छिपा हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “महाराजा रुद्र सिंह की चिता पर 17वीं सदी में निर्मित रुद्रेश्वरी काली मंदिर, महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की चिता पर लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर, महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर रामेश्वरी श्यामा मंदिर और अंतिम महाराजा कामेश्वर सिंह की चिता पर कामेश्वरी काली मंदिर का निर्माण करवाया गया हैं।

महारानी अन्नपूर्णा की चिता पर अन्नपूर्णा व पृथ्वी माता का मंदिर स्थापित हैं।” इस श्मशान की एक खासियत यह भी हैं कि यहां पर अपने जीवन से सम्बंधित कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए न तो किसी पंचांग की जरुरत पड़ती है और न ही किसी पत्रे की अर्थात आप यहां किसी भी दिन आकर अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments