आपने काफी सांप देखें ही होंगे, पर क्या आपने कभी किसी ऐसे सांप को देखा है जिसके दो मुंह हों? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे सांप के बारे में जिसके 2 मुंह हैं। देखा जाएं तो आमतौर पर सभी सांपों के सिर्फ एक ही मुंह होता है, पर इस सांप के 2 मुंह हैं। इसी कारण से यह सांप काफी चर्चा में है।
वैसे तो सांपों की बहुत सी प्रजातियां होती हैं और इन सांपों को देखने से भी आम आदमी को डर लगता है, पर कुछ सांप इस प्रकार के भी होते हैं जिनको देखने की इच्छा हर किसी के मन में उठती है। आज हम आपको जिस सांप के बारे में यहां बता रहें हैं वह भी कुछ ऐसा ही सांप है। असल में इस सांप के 2 मुंह है, इसलिए इसको देखने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं। आपको हम बता दें कि यह 2 मुंह वाला सांप अमेरिका के अर्कांसस क्षेत्र के फॉरेस्ट सिटी में मिला है।
image source:
इस सांप की फोटो रॉडनी कैलसो और क्विंटन ब्राउन ने खींची थी। जब से इस सांप की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है तब से वह बहुत तेजी से वायरल की जा रही है। आपको हम बता दें कि अब तक यह फोटो 15 हजार से भी ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है। इस सांप को बहुत दुर्लभ तथा विषैला भी कहा जा रहा है। इस सांप को जोन्सबोरो के रिज नेचर सेंटर को डोनेट कर दिया गया है।
मार्क यंग नामक युवक ने इस सांप की तस्वीर फेसबुक पर जैसे ही शेयर की वैसे ही लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। कुछ लोगों का कहना था कि यह सांप बहुत डरावना है, तो कुछ लोगों ने इस सांप को बहुत सुंदर बताया। लगभग 11 इंच के इस सांप के बारे में वुड क्रॉले ने कहा है कि तकनीकी तौर पर यह सांप 2 सांपों से मिलकर बना है। इस प्रकार के सांप काफी विषैले तथा जंगली होते हैं। वर्तमान में अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी में इस सांप के स्वास्थ्य को लेकर जांच की जा रही है। यदि सांप का स्वास्थ्य सही हुआ तो उसको वापस प्राकृतिक केंद्र में ले जाया जाएगा।