आपको यदि हवाई जहाज से यात्रा के दौरान कुछ बहुत ही अजीब वस्तु हवा में उड़ती दिखाई दे, तो आपके मन में क्या सवाल उठेंगे? हालही में एक ऐसी ही घटना घटित हुई है। असल में देखा जाए तो जब भी कोई व्यक्ति हवाई यात्रा करता है, तो वह आकाश के सुंदर नजारों को खिड़की से देखता ही है, पर क्या आपने कभी सोचा है कि यदि आपको उस समय हवाई जहाज की खिड़की के बाहर कुछ अलग ही चीज दिखाई पड़ें तो आपको कैसा लगेगा।
Image Source:
स्पेन से इंग्लैंड की ओर जा रहे एक हवाई जहाज में एक पैसेंजर को ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसको देख कर उसके होश उड़ गए। असल में इस पैसेंजर ने बादलों के बीच एक खंबे को उड़ता हुआ देख लिया था। जिसके कारण वह थोड़ा घबरा गया, पर तभी संभलते हुए उसने जल्द ही अपने कैमरे में उस दृश्य को कैद कर लिया।
Image Source:
लोगों के बीच में यात्री द्वारा ली गई यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है, लोग अपने-अपने विचार तस्वीर पर दे रहें हैं। बहुत से लोगों का कहना कि असल में यह ऑयल टर्मिनल से निकली वार्निंग लाइट है, तो कुछ लोगों का कहना है कि यह सीट विंडो में लगा कोई स्क्रेच हो सकता है। इस यात्री का कहना है कि चार हजार फीट से देखने पर यह खंबा किसी लोहें के बड़े खंबे की तरह दिख रहा था। इस पर अन्य लोगों का कहना है कि प्लेन की ऊंचाई तो 900 फीट होनी चाहिए तो यह 4000 हजार फीट से कैसे दिखाई दे सकता है। खैर, यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है, पर अभी तक इसकी असल बात का पता नहीं लग सका है।