अक्सर लोगों को बैंक के काम के लिए काफी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। जिससे कीमती समय बर्बाद होता है और परेशानी भी होती है, लेकिन अब लोगों के लिए खुशखबरी है जिसे सुनकर आप भी बेहद खुश हो जाएंगे।
जिनके खाते एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं उन्हें अब बैंकों की लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि एसबीआई ने एक ऐप लॉन्च किया है जिससे आप घर बैठे टोकन ले सकते हैं। इस टोकन का इस्तेमाल आप कैश विड्रॉल, डिपॉजिट और खाते खुलवाने जैसे कई मुख्य कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं। जानिए किन सर्विसेज के लिए आपको टोकन मिलेगा और कैसे आप ऐप डाउनलोड कर सकेंगे…
इन सर्विसेज के लिए मिलेगा टोकन- इस ऐप से उपभोक्ता 15 किलोमीटर के दायरे में एसबीआई की किसी भी ब्रांच का टोकन ले सकते हैं। इन सर्विसेज के लिए ले सकते हैं आप टोकन-
- 40 हजार से ज्यादा रकम निकालने के लिए।
- चेक डिपॉजिट करने के लिए।
- 49 हजार से ज्यादा राशि जमा करने के लिए।
- ड्राफ्ट बनवाने के लिए।
- सेविंग, आरडी और करेंट अकाउंट खोलने के लिए।
पता चलेगा बैंक में कितनी वेटिंग- ऐप के जरिए टोकन लेते समय आपको पता चल जाएगा कि आपका कितने समय पर नंबर आएगा। इसके चलते उपभोक्ताओं को बैंक में अपना समय नहीं गंवाना पड़ेगा। इसके साथ ही बैंकों को भी भीड़ कम करने के लिए मदद मिलेगी। टोकन लेने के बाद उपभोक्ता को अपना क्यू टिकट एक्टिव करना पड़ेगा और फिर उसे सबसे पहले सेवाएं दी जाएंगी।
Image Source: http://prtrends.eu/
ऐप की मदद से उपभोक्ता को ये भी पता चलेगा कि एसबीआई की किस ब्रांच में कितनी भीड़ लगी हुई है। ऐप आपको ये भी बताएगा कि आपका नंबर कितने बजे आएगा और ब्रांच की दूरी भी आप पता कर सकते हैं।
ऐसे करें ऐप डाउनलोड- एसबीआई ने गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर इसे लॉन्च किया है। तमाम लोग प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sbi.noqueue&hl=en