देखा जाएं तो आप यदि कहीं पर भी रहने के लिए रुकते हैं तो आपको वहां रहने के लिए पैसे देने होते हैं, पर आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में यहां बता रहें हैं जहां पर रहने के लिए आपको पैसे मिलते हैं। जी हां, यह सच है दुनिया में कई ऐसी जगह मौजूद हैं जहां रहने के लिए ऊल्टे आपको ही पैसे दिए जाते हैं, आइए आपको परिचित कराते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में….
1- स्केचेवान –
स्केचेवान एक सुन्दर प्रांत है और यह कनाडा में स्थित है। यहां रॉयल स्कैच म्यूजियम,सी एम पी हेरिटेज सेंटर व कई अन्य दर्शनीय जगह हैं। इस जगह रहने वाले लोगों को कनाडा सरकार 20 हजार डॉलर बिजनेस करने के लिए देती है, लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों को यह सुविधा मिलती है जो की ग्रेजुएट होते हैं।
Image Source:
2- डेट्रोइट –
डेट्रोइट को अमेरिका का ऑटोमोबाइल कैपिटल कहा जाता है। 20वीं सदी में इस जगह की आबादी बहुत कम हो गई थी, जिसके बाद में सरकार ने इस जगह को दोबारा से बसाने का निर्णय लिया और वर्तमान में सरकार यहां रहने वाले प्रोफेशनल लोगों को 2 लाख रूपए तक दे रही है।
Image Source:
3- नायग्रा फॉल –
नायग्रा फॉल दुनियाभर की सुन्दर जगहों में से है और इस जगह पर कम से कम दो साल तक काम करने पर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट छात्र को यहां की सरकार 4 लाख रूपए देती है।