देखा जाए तो आज की भागदौड़ की लाइफ में तनाव एक व्यापक समस्या बन गया है। यदि किसी व्यक्ति को तनाव होता है तो वह कुछ न कुछ ऐसा करता है जिससे उसका मनोरंजन हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा देश भी है जहां पर लोग अपने तनाव को दूर करने के लिए जीते जी मरने के बाद के जीवन में जाना पसंद करते हैं और ऐसा महसूस कराने के लिए बहुत से संस्थान भी कार्य कर रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं कोरिया की।
Image Source: http://i.dailymail.co.uk/
जी हां, दक्षिण कोरिया में लोग अपने तनाव को कम करने के लिए मृत्यु के बाद के जीवन का अहसास करते हैं। इस प्रयोग के लिए वो जीते जी 10 मिनट के लिए ताबूत में रहते हैं, ताकि वो अपने तनाव को भगा सकें। बहुत से लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनके मन पर गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है और वो काफी रहत महसूस करते हैं।
Image Source: http://www.nebeep.com/
वांग योंग योनाम की महिला जिनकी उम्र 67 वर्ष है, ने कहा कि इस 10 मिनट मरने के प्रयोग के बाद मुझमें नया उत्साह और जोश आ गया है। अब मैं अपने जीवन की शुरूआत नए ढंग से कर सकती हूं।