क्या किसी मृत व्यक्ति की लाश अपने आप एम्बुलेंस से उठकर भाग सकती है। हालही में हुए इस हादसे से सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। देखा जाए तो यह घटना अपने आप में हैरत में डालने वाली है। इस घटना के बारे में सुनने के बाद कोई भी लोगों का इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है। आपने भी जब इस खबर को पढ़ा होगा तो आप भी शायद ही विश्वास न कर पाएं होंगे लेकिन जरा विचार कीजिये कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अपनी आंखों के सामने होते देखा होगा उसकी क्या हालत हुई होगी। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में।
गायब हो गई लाश –
 image source:
image source:
घटना उस समय की है जब तेजी से एक एम्बुलेंस पोस्टमार्टम हाउस में दाखिल हुई। उसी समय कर्मचारी लाश को निकालने के लिए एम्बुलेंस की ओर बढ़े। मगर जैसे ही उन लोगों ने लाश निकालने के लिए एम्बुलेंस का दरवाजा खोला तो वे हैरत में पड़ गए क्योंकि एम्बुलेंस खाली थी। इस घटना के बाद सभी कर्मचारी सकते में आ गए। यह घटना अस्पताल के लोगों की लापरवाही को दर्शाती है।
ट्रेन में मिली थी लाश –
 image source:
image source:
दरअसल यह शव राज्यरानी एक्सप्रेस से मिली थी। राज्यरानी एक्सप्रेस दादर से चली थी और 12 घंटे बाद शाहजहांपुर पहुंची थी। इस ट्रेन की बोगी नंबर एक में एक शव के मिलने से ट्रेन के कोच में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी तुरंत रेलवे को दी गई। यह लाश एक युवक की थी। ट्रेन में लाश की बात अधिकारियों ने अगले स्टेशन पर दी और ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद शव को एम्बुलेंस में डलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
लाश नही बल्कि जिन्दा युवक था वह –
 image source:
image source:
एम्बुलेंस जब लाश को लेकर पोस्टमार्टम हाउस जा रही थी तब बीच रास्ते में ही लाश के रूप में जीवित युवक ने एम्बुलेंस से छलांग लगा दी और भाग कर गायब हो गया। वह किस और गया इस बात का कोई पता नहीं लग सका। बाद में खबर मिली कि वह कोई लाश नहीं थी बल्कि जीवित युवक था। जिसको किसी ने बेहोश कर लूट लिया था। देखा जाए तो रास्ते में कूद कर उस युवक ने अच्छा ही किया वर्ना यदि पोस्टमार्टम हाउस में वह पहुंच जाता तब उसके साथ होने वाले कार्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
