यहां लोगों को रेत के अंदर रखकर किया जाता है इलाज

0
415
In this Jan. 24, 2013 photo, Maria Kalet, 6, lies buried in the sand at Agua Dulce beach in Lima, Peru. While Lima's elite spends its summer weekends in gate beach enclaves south of the Peruvian capital, the working class jams by the thousands on a single municipal beach of grayish-brown sands and gentle waves. Until the mid-20th century, Lima's lower classes couldn't afford beach-going, said Juan Pacheco, a historian of the city. Road-building to the coast solved that, and the rich began to largely abandon Lima's beaches to the poorer set. (AP Photo/Rodrigo Abd) ** Usable by LA and DC Only **

कई ऐसी जगह दुनिया में मौजूद हैं जहां पर लोगों की बीमारियां सही करने के लिए बहुत ही अजीब तरीको का उपयोग किया जाता हैं, आज हम आपको एक ऐसी ही जगह से मुखातिब करा रहें हैं। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में, जहां पर लोगों की बीमारियां को सही करने के लिए उन्हें रखा जाता है रेत के अंदर। रेत के अंदर रखकर बीमारियों को सही करने का यह तरिका मिश्र के रेगिस्तान में प्रयोग किया जाता है।

image source :

आप जानते ही हैं कि गर्मियों के दिनों में रेगिस्तान की रेत में पैर रखना भी मुश्किल होता है ,परन्तु मिश्र के रेगिस्तान में कई बीमारियों का इलाज इसी रेत से किया जाता है, यहां पर दुनियाभर से बहुत से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं, कहा जाता है कि यहां पर हड्डी संबंधी तथा नपुंसकता जैसे रोगों का निदान अच्छे से किया जाता है। रेत से इलाज की इस प्रक्रिया में मरीज को बिना कपड़ो के रेत में गले तक जमीन में दबा दिया जाता है और यह कार्य दोपहर में जब सबसे तेज धुप होती है उस समय किया जाता है। इस प्रकार की अवस्था में मरीज को 10 से 15 मिनट रोज करीब 9 से 10 दिन रहना होता है तथा इस इलाज के दौरान मरीज को नहाने की भी छूट नहीं होती है। यह इलाज मिश्र में दकरूर पहाड़ी के पास सिवा नाम के रेगिस्तान में किया जाता है, इस इलाज में ढाई से चार हजार तक का खर्च आता है और लोगों का कहना है कि उनको इस प्रक्रिया से इलाज कराने से काफी राहत महसूस होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here