क्या आपने कोई ऐसा सांप देखा है जिसकी कीमते करोड़ो रूपए हो, यदि नहीं तो आज हम ऐसे ही सांप के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। असल में इस सांप की सबसे बड़ी विशेषता इसके दो मुहं है यानि इस सांप के दो मुंह होते हैं जिनमें से एक आगे की और तथा एक पीछे की ओर होता है। इस सांप का नाम सैंड बोआ स्नेक है। यह सांप काफी कीमती होता है और वर्तमान में जब से इस सांप की कीमतों की जानकारी इंटरनेट पर डाली गई है तब से इस सांप की प्रजाति पर पूरी तरह से संकट आ खड़ा हुआ है क्योंकि अब लोग इस सांप को जगह-जगह ढूंढते फिर रहें हैं और इसको बेच रहें हैं हालांकि यह एक गैरकानूनी कार्य है। हालही में मध्यप्रदेश से पुलिस ने ऐसे 25 युवाओं को पकड़ा है जो की इस सांप की तस्करी का कार्य करते थे।
Image Source:
इंटरनेट से इस सांप की कीमतों की जानकारी के आधार पर ही अब काफी युवा इस सांप को बेच कर जल्दी ही करोड़पति बनने का सपना देखने लगे है, यह बात भोपाल और होशंगाबाद के वन विभाग की एसटीएफ टीम की जांच में सामने आई है। जानकारी के लिए आपको हम यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में सैंड बोआ नामक यह सांप काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है और इसको किसी को बेचना क़ानूनी रूप से आपराध है, ऐसा करने पर बेचने वाले व्यक्ति के लिए 3 साल की सजा का प्रावधान है। दूसरी और सैंड बोआ नामक इस सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा है, माना जाता है यह सबसे ज्यादा कीमत का सांप है। सैंड बोआ के बारे में हमने आपको पहले भी अपने इस पोर्टल पर जानकारी मुहैया कराई थी इसलिए अधिक जानकारी के लिए
आप उसको यहां भी पढ़ सकते हैं।
सैंड बोआ सांप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए
यहां पढ़ें – सेंड बोआ स्नेक – 10 करोड़ से भी ज्यादा है इस सांप की कीमत