बाबा रामदेव का ब्रैंड पतंजलि हमेशा से ही अपने उत्पादों की शुद्धता की गारंटी देता रहा है, लेकिन कभी-कभी स्थितियां विपरीत हो जाती हैं। हरिद्वार में कुछ लोगों ने पतंजलि घी के डिब्बे में फंगस की शिकायत की है। इस शिकायत के बाद पतंजलि के गाय के घी की जांच की जाएगी। जिसके बाद हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रुद्रपुर में इस घी के कुछ सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे हैं। इस जांच की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर आने की उम्मीद है।
रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि वे जो घी बनाते हैं उसे उचित तापमान पर गर्म करने के बाद ही पैक किया जाता है। इसलिए उसमें फंगस लगने का सवाल ही नहीं पैदा होता। ये निराधार आरोप पतंजलि की छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं।
इससे पहले पतंजलि के नूडल्स पर भी विवाद हो चुका है। पतंजलि की मैगी के सैंपल्स भी जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अगर पतंजलि नूडल्स और घी दोनों जांच में फेल हो जाते हैं तो बाबा रामदेव के ब्रैंड पतंजलि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।