बाबा रामदेव के ‘पंतजलि नूडल्स’ को पंतजलि योगपीठ में विजयदशमी के दिन लांच कर दिया गया। वैसे अभी बाजार में यह नूडल्स उपलब्ध नहीं है, लेकिन रामदेव का कहना है कि बहुत जल्द ही इसे देश में भी लांच कर दिया जाएगा। खास बात यह रही कि यह नूडल्स दशहरा के साथ-साथ जाने माने अभिनेता कादर खान के जन्मदिन के मौके पर लोगों के सामने आया।
 Image Source: http://www.indiatrendingnow.com/
Image Source: http://www.indiatrendingnow.com/
दरअसल, फिल्म अभिनेता कादर खान अपने इलाज के लिए आजकल पतंजलि योगपीठ में ही हैं। उनके 78वें जन्मदिवस के अवसर पर रामदेव ने एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया। जिसमें बाबा रामदेव एवं आचार्य बाल कृष्ण ने ‘पतंजलि नूडल्स’ को लांच किया। इस अवसर पर कादर खान ने कहा कि उन्हें यहां आ कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कभी भी इस प्रकार से अपना जन्मदिन नहीं मनाया तथा उन्हें इस अवसर पर यज्ञ कर के बहुत शान्ति का अनुभव हुआ है।
