लोग कहते आए हैं कि आने वाला समय महिलाओं का ही होगा, ये महिलाएं अपनी गहरी छाप समाज पर छोड़ेंगी और वर्तमान हालात देखकर ऐसा लगता है कि यह बात एकदम सही कही गई है, पर यह किसको मालूम था कि महिलाओं का यह असर न सिर्फ समाज पर पड़ेगा, बल्कि समाज समाज में रहने वाले जीव-जंतुओं पर भी उनका गहरा प्रभाव होगा, बात बहुत सीधी सी है, जैसा की आप जानते ही होंगे कि महिलाओं में “चुगली” करने की आदत जन्मजात होती है, तो भईया हुआ यह कि एक तोता भी महिला के संपर्क में आकर इस आदत को अपने जीवन में डाल लिया और बन गया “चुगलखोर”। अब बात यदि यही खत्म हो जाती तो सही था, पर इस तोते ने कुछ ऐसा किया कि महिला के पति का परिवार गहरे धर्म संकट में पड़ गया। तोते को बहुत से लोग अपने घर में पालते हैं और आपको भी तोते को पालना अच्छा लगता होगा ही पर क्या आप जानते हैं कि तोते को पालने के कारण न सिर्फ आपका परिवार बिखर सकता है, बल्कि आप जेल भी जा सकते, हालही में के ऐसी ही घटना सामने आई है, आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।
Image Source:
यह बात है कुवैत की, यहां पर एक पालतू तोते ने घर की मालकिन से उसके पति के अफेयर की बात कह डाली, बस फिर क्या था महिला तोते को लेकर पहुंच गई पुलिस थाने। बात असल में यह थी कि कुवैत में एक दंपत्ति रहते थे और उनके घर पर एक पालतू तोता भी था और इस घर के मालिक के संबंध घर की नौकरानी के साथ में थे, तो एक दिन जब पत्नी घर पर नहीं थी, तब मालिक और नौकरानी के बीच हुए अफेयर की सारी घटना तोते ने मालकिन के आने कह डाली और क्योंकि ऐसा कोई भी कार्य कुवैत में गैरकानूनी है तो अपने पति को सजा दिलाने के साथ महिला थाने में पंहुच गई, वो भी तोते के साथ पर पुलिस ने तोते की गवाही को सही मानने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि तोता टीवी या अन्य किसी ऐसे उपकरण में देख या सुनकर भी, ये सब कह सकता है इसलिए यह गवाही मान्य नहीं होगी। खैर “जान बची तो लाखों पाए” वाली कहावत एक बार फिर से सही सिद्ध हो गई, पर आप ध्यान रखें कि बोलने वाला कोई पक्षी आपकी बोलती हमेशा के लिए बंद कर सकता है, इसलिए जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।