बॉलीवुड की दुनिया में अपनी कदाकारी से लोगों को गुदगुदाने वाले परेश रावल इन दिनों अहमदाबाद के पूर्व सीट से सांसद हैं। फिल्मी दुनिया में हर प्रकार का रोल करने के बाद परेश रावल ने राजनीति के क्षेत्र का रुख कर लिया है। इन दिनों परेश रावल पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से करने के बयान पर फंसते नजर आ रहे हैं। इस बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
फिल्मी दुनिया में कई भूमिका अदा करने वाले परेश रावल इन दिनों असल जिंदगी में एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। अपने फिल्मी सफर में दमदार भूमिका के बल पर लोगों के दिलों में राज करने वाले परेश रावल अब राजनीति के क्षेत्र से जुड़ कर लोगों के दिलों में विशेष जगह बनाने के लिए कई काम कर रहे हैं। बीते दिनों परेश रावल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वर्ष 2014 में मोदी जी की जीत उनकी लहर में ठीक वैसे ही हुई थी जैसे राम नाम के पत्थर समुद्र में तैर गए थे। मोदी की तुलना भगवान राम से करने पर आखिर क्या विवाद हो सकता है।’
Image Source: http://www.hdfinewallpapers.com/
इसके अलावा निरमा यूनिवर्सिटी में छात्रों से मिलते हुए परेश रावल ने बॉलीवुड में दिए जाने वाले अवार्ड्स के बारे में भी बयान देते हुए कहा कि फिल्मों में अवॉर्ड लॉबिंग से ही मिलते हैं। इतना ही नहीं असहिष्णुता के मुद्दे पर भी बोलते हुए सांसद परेश रावल ने कहा कि जो लोग सुरक्षा गार्ड रखते हैं और लंबी गाड़ियों में घूमते हैं वह लोग असहिष्णु कैसे हो सकते हैं।
अब परेश रावल द्वारा दिए गए इन बयानों पर विवाद बढ़ने लगा है। साथ ही मोदी की तुलना राम से करने पर अन्य राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे हैं।