भारत की तेजी से बढ़ती सैन्य शक्ति को देख अब पाकिस्तान भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय के एक बयान से यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने तुर्की के साथ बड़ा रक्षा सौदा तय किया है। पाकिस्तान की इच्छा पर तुर्की ने उसे 34 टी- 37 विमान प्रदान करने का फैसला किया है। 34 टी- 37 एक प्रशिक्षक लड़ाकू विमान है।
Image Source: http://www.tayyareci.com/
एक अखबार के अनुसार पाकिस्तान-तुर्की उच्च स्तरीय सैन्य संवाद समूह की बैठक अंकारा में हुई। जहां इस समझौते को सहमति मिली। पाकिस्तान के रक्षा खरीद मामले के महानिदेशक मेजर जनरल नवीद अहमद और तुर्की के सैन्य साजो सामान विभाग के प्रमुख मेजर जनरल सरदार गुलबास ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में घोषणापत्र पर पाकिस्तान के रक्षा सचिव मुहम्मद आलम खटक और तुर्की के जनरल सतफ के उप प्रमुख जनरल यासिर गुलेर ने हस्ताक्षर किए।
जिस तरह से भारत लगातार अपने सैन्य दल को और मजबूत बना रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तान का इस दिशा में कदम उठाना लाजमी है।