होली के खास मौके पर ट्रेन में ऑर्डर करें मिठाई

-

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला रंगों का त्योहार है। यह भारत के मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है। होली के त्योहार का आगमन होने ही वाला है। जिसकी वजह से रंगों के साथ-साथ मिठाई जैसे कई पकवानों का ख्याल आना शुरू हो गया है। कई लोग होली पर अपने घर जाते हैं। अगर आप भी इस होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आप अपनी यात्रा के दौरान मिठाई समेत कई अन्य खाने की चीजों को ट्रेन में ही मंगवा सकते हैं। दरअसल एक खद्य कंपनी ने आईआरसीटीसी यानि रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड से हाथ मिलाया है। जिसके चलते आप ट्रेन में मिठाई और कई चीजें मंगवा सकते हैं।

trainImage Source: http://www.jansatta.com/

खास होली के लिए बनाई गई है योजना-

कंपनी ट्रेवलखाना के सीईओ पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि रंगों के त्योहार का आगमन होने वाला है। इस खास मौके पर घरों से बाहर रहने वाले लोग, जिनमें ज्यादातर स्टूडेंट और पेशेवर होते हैं वह घर जाने का प्लान करते हैं और भीड़ से भरी ट्रेनों में उन्हें चढ़ना पड़ता है। जल्दबाजी में कुछ लोग मिठाई ले जाना भूल जाते हैं और कुछ भीड़ की वजह से मिठाई नहीं लेकर जाते हैं। सीईओ ने कहा कि हमने ये सेवा 37 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शुरू की है। इसमें अंबाला, नई दिल्ली, पुणे और जबलपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

कंपनी एक अधिकारी ने कहा कि इस सेवा का लाभ ट्रेवलखाना की मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट की मदद से यात्री सीधे एक नंबर पर फोन कर के उठा सकते हैं।

ट्रेवलखाना की वेबसाइट पर जा कर आपको अपनी ट्रेन, अपने ऑर्डर की जानकारी देनी होगी और फिर आप अपने ऑर्डर को स्टेशन पर ले सकते हैं। इसकी ऐप भी है, जिसे आप अपने फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो अगर आप होली के दौरान ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो इस सेवा का लुफ्त उठाना ना भूलें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments