ऐसे बहुत से फल हैं जो हमारे लिए कई तरह से काम आते हैं। ये फल स्वास्थ्य के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से बहुत कारगर साबित होते हैं। इन्हीं फलों में से एक है “संतरा”। संतरा विटामिन सी का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी भूमिका निभाता है, पर क्या कभी आपने सुना है कि संतरा कार को चलाने के उपयोग में भी आ सकता है।
आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि संतरा किस तरह से आपकी कार को चलाने के काम में प्रयुक्त हो सकता है। असल में अब संतरे के छिलके से तैयार होगा वाहनों को चलाने वाला ईंधन। जिसके जरिए आपकी गाड़ी चलेगी। आपको बता दें कि ब्रिटेन के वैज्ञानिक जेम्स क्लार्क ने ऐसा माइक्रोवेव तैयार किया है जो आपके संतरे के छिलकों को ईंधन में तब्दील कर देता है। वैज्ञानिक जेम्स क्लार्क का कहना है कि इस ओवन को बनाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके जरिए अखरोट और सेब के छिलकों से भी ईंधन तैयार हो सकता है।
Image Source: http://media.mnn.com/
बता दें कि इस ओवन में संतरों के छिलकों में मौजूद अणुओं को तोड़ कर तेल तैयार किया जाता है। यह ओवन टूटे हुए अणुओं से निकलने वाली गैस से न केवल ईंधन को बनाएगा बल्कि प्लास्टिक का उत्पादन भी करेगा, परन्तु अभी इस ओवन की क्षमता बहुत कम है।
Image Source: http://i.dailymail.co.uk/
जेम्स अब इस प्रकार के ओवन पर काम कर रहे हैं जो 1 घंटे में 30 टन कचरे को ईंधन में तब्दील कर सकेगा। जेम्स ने कहा कि संतरे का छिलका बहुत ही अच्छा ऊर्जा का स्त्रोत है, पर हर साल लाखों टन संतरे के छिलके यूं ही बर्बाद हो जाते हैं। संतरे के सबसे बड़े उत्पादक देश “ब्राजील” में रोज़ाना 80 हज़ार टन संतरे के छिलके जूस निकालते समय बर्बाद हो जाते हैं। वहीं अब इस खोज से पूरी दुनिया में संतरे के छिलके से ईंधन बन सकेगा।